![](https://maharajganjtimes.com/uploads/1697982062.jpg)
शार्ट सर्किट से कार में लगी आग ,धू-धू कर जलकर कार हुई खाक
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : घुघली थाना क्षेत्र के शिकारपुर घुघली मार्ग पर रविवार को एक कार आग का गोला बन गई। ड्राइवर ने आनन फानन में कार से निकलकर जान बचाया। हादसे के वक्त आवागमन करीब आधा घंटा बाधित रहा। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक आग बुझाती तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी।
कार की सर्विसिंग कराकर लौटते समय हुआ हादसा
घुघली - शिकारपुर मार्ग के बरवां नहर के पास महराजगंज से लौट रही कार में आग लग गई। बताया जा रहा है की कार में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरा मुड़ेरी निवासी संतोष उपाध्याय अपने कार की सर्विसिंग करवाकर रविवार दोपहर में महराजगंज से घर लौट रहे थे अभी वह घुघली - शिकारपुर मार्ग के बरवा नहर के समीप पहुँचे थे तभी चलती कार में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई तथा कार धू धू कर जलने लगी। किसी तरह से चालक ने गाड़ी से निकलकर अपनी जान बचाई। घटना होते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई तथा कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया कुछ देर बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई तब जाकर आग को बुझाने में कामयाबी मिली। तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी ।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची